अंतत: ‘उस’ वयोवृध्द महिला को मिली पक्की छत
4 अप्रैल को देवांगना डोंगरे का होगा गृहप्रवेश

* लोक विकास संगठन का आयोजन
अमरावती/दि.1– समीपस्थ चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत दिलालपुर नामक छोटे से गांव में कच्चे व टूटे-फुटे घर में रहते हुए बेहद विपरित हालात के साथ जीनेवाली विधवा व निराधार वयोवृध्द महिला देवांगना डोंगरे की हृदयविदारक कहानी स्थानीय अखबारों के जरिये सामने आने के बाद चांदूर बाजार तहसील के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम करनेवाली लोकविकास संगठन ने इस महिला के घर पर प्रत्यक्ष भेट दी. साथ ही तहसील के दानविरों से मदद करने का आवाहन भी किया, जिसे बेहतरीन प्रतिसाद मिला. जिसके चलते इस महिला के घर की अच्छे से दुरूस्ती करते हुए उसके घर पर पक्की छत बना दी गई है. साथ ही इस घर का नूतनीकरण करते हुए बेहतरीन तरीके से रंग-रोगन भी किया गया. जिसके बाद आगामी 4 अप्रैल को यह महिला अपने इस पक्के घर में गृह प्रवेश करने जा रही है.
आगामी 4 अप्रैल को शाम 6 बजे क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सावले की अध्यक्षता तथा तहसीलदार धीरज स्थूल, जगदंब पब्लिक स्कुल के अध्यक्ष विनोद कोरडे, टोम्पे महाविद्यालय के सचिव भास्कर टोम्पे, लोकविकास संगठन के अध्यक्ष गोपाल भालेराव, निंभोरा के सरपंच अतुल कडू तथा पवन तायडे व विलास भाकरे की प्रमुख उपस्थिति में यह गृह प्रवेश होगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोकविकास संगठन के संगठक रमण लंगोटे तथा निंभोरा की ग्रामसेवक रूपाली कोंडे ने सभी नागरिकों से इस अवसर पर बडी संख्या उपस्थित रहने का आवाहन किया है.





