सरकारी प्रापर्टी की पोलखोल कर जान से मारने की धमकी
पांच लोगों पर अपराध दर्ज, फॉरेस्ट कॉलोनी की घटना

अमरावती/ दि.4 – यहां के विद्यापीठ रोड के मनपा बगीचे के पास फॉरेस्ट कॉलोनी में 4 से 5 लोगों ने अंदर घुसकर सुरक्षा दीवाल, सीसीटीवी कैमरे की तोडफोड कर डाली. संबंधित कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं.
जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी के पास मनपा बगीचा की सुरक्षा दीवार निर्माण की गई. पडोस में रहने वाले आरोपी किशोर गरुड व अन्य 4 से 5 आरोपी वहां पहुंचे और सुरक्षा दीवार तोडकर सीसीटीवी कैमरे फोड डाले. इस समय आरोपियों ने वन विभाग के सुरक्षा कर्मचारी देविदास शंकरराव उमक व्दारा रोके जाने का प्रयास करते समय गालिगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की हेै.