प्राचार्य कारमोरे की न्यायालयीन कस्टडी में रवानगी
अभियांत्रिकी छात्र की आत्महत्या का मामला

- अन्य दो आरोपी फरार
प्रतिनिधि/दि.११
चांदूर रेल्वे – तहसील के पलसखेड निवासी १९ वर्षीय अभियांत्रिकी विद्यार्थी को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में गिरफ्तार किये गये प्राचार्य जयंत कारमोरे को न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी अब तक फरार है. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पलसखेड निवासी अनुराग अनिल जगनाडे अमरावती स्थित एक अभियांत्रिकी महाविद्यालय में में प्रथम वर्ष स्थापत्य अभियांत्रिकी शाखा का छात्र था और उसने विगत २ अगस्त को किसी जहरीली दवाई का प्रयोग कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अनुराग के घर में उसके द्वारा लिखा गया सुसाईड नोट बरामद हुआ. जिसके आधार पर अनुराग के पिता अनिल जगनाडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि, अशोक महाविद्यालय के प्राचार्य जयंत कारमोरे तथा साहिल राज ठाकरे सहित एक लडकी ने आपस में मिलीभगत कर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त किया. इस शिकायत के आधार पर चांदूर रेल्वे पुलिस ने दफा ३०६, ५०४, ५०६ व ३४ के तहत अपराध दर्ज करते हुए शनिवार की दोपहर वर्धा से गिरफ्तार किया. इसके बाद प्राचार्य कारमोरे ने सीने में दर्द होने की शिकायत की. पश्चात उन्हें पहले चांदूर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल व बाद में जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. साथ ही सोमवार को उन्हें चांदूर रेल्वे तहसील अदालत में पेश किया गया. जहां पर सुनवाई पश्चात अदालत ने प्राचार्य कारमोरे को न्यायिक हिरासत के तहत रखने का आदेश देते हुए मध्यवर्ती कारागार में रवाना कर दिया. वहीं इस मामले में साहिल राज ठाकरे तथा एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.





