युवको को रोजगार के लिए आवश्यक सहायता दी जायेगी
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा

* अकोला जिले में रोजगार पंजीयन पखवाडा प्रारंभ
अकोट/ दि. 16– जिले के युवाओं द्बारा रोजगार के लिए पंजीयन किया गया है. अपेक्षित पंजीयन किए जाने के पश्चात उसका वर्गीकरण कर रोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, शिक्षण, उद्योग के लिए आर्थिक सहायता, तकनीकी मार्गदर्शन ऐसी आवश्यक सहायता युवाओं को रोजगारभिमुख बनाने के लिए की जायेगी, ऐसा प्रतिपादन जिले के पालकमंत्री तथा जलसंपदा व शालेय राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया. वे आकोट नगरपालिका स्थित सार्वजनिक वाचनालय के प्रांगण में आयोजित रोजगार पंजीयन पखवाडा में बोल रहे थे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी निमा अरोरा, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत,नगरपालिका प्रशासन अधिकारी सुप्रिया तौलारे, कौशल्य विकास अधिकारी ठाकरे जिला उद्योगकेन्द्र महाव्यवस्थापक निलेश निकम , उपजिलाधिकारी विश्वनाथ भुगे उपस्थित थे. इस समय पंजीयन करनेवाले युवक-युवतियों को प्रतिनिधिक स्वरूप में पंजीयन प्रमाणपत्र दिए गये. पंजीयन 1 मई तक शुरू रहेगी और पंजीयन के लिए गांव में ही व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर का लाभ सभी युवक-युवतियां ले, ऐसा आवाहन पालकमंत्री बच्चू कडू ने किया.





