सांस्कृतिक भवन में शुरू हुई श्रीकृष्ण कथा

सांसद नवनीत राणा ने किया पपू देवकीनंदन ठाकुर का स्वागत

अमरावती/दि.18– श्री राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति फाउंडेशन व विश्वशांति चैरिटेबल ट्रस्ट सहित जाजोदिया व अग्रवाल परिवार के आमंत्रण पर गत रोज अमरावती पहुंचे पपू श्री देवकीनंदनजी ठाकुर महाराज द्वारा आज 18 अप्रैल से स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में श्रीकृष्ण कथा सुनानी शुरू की गई. आज पहले दिन कथा प्रारंभ होने से पूर्व जिले की सांसद नवनीत राणा ने सांस्कृतिक भवन में पहुंचकर पपू देवकीनंदनजी ठाकुर महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया. इस समय श्रीकृष्ण कथा के आयोजक व ख्यातनाम समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया भी उपस्थित थे. साथ ही सांस्कृतिक भवन के सभागार में श्रीकृष्ण कथा सुनने हेतु अच्छी-खासी भीड भी उमडी थी.

Back to top button