महिला की मौत के मामले में चार नामजद
तनाव के बीच पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

वरुड/ दि. 20- शहर के सिद्दीकी प्लॉट परिसर के ससुराल में रहने वाली विवाहित महिला सबा तबस्सुम की ससुराल वालों ने हत्या कर फांसी लगाने का दिखावा किया गया, ऐसा आरोप महिला के पिता ने लगाया था. जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया.
ससुराल के सदस्यों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए लाश नहीं उठाने की चेतावनी देने से तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. तब थानेदार प्रदीप चौवगांवकर ने मायके वालों को समझा बुझाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ था. जानकारी के अनुसार चांदूर बाजार के करजगांव निवासी अब्दुल मजिद शेख मुनीर (43) ने 18 अप्रैल को वरुड पुलिस थाने में बेटी सबा तबस्सुम की हत्या पति और ससुरालवालों ने मिलकर की है, ऐसा आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि, 18 अप्रैल की दोपहर 4 बजे सबा तबस्सुम की जेठानी ने उन्हें फोन कर बताया कि, सबा की उसके पति अयाज खान व ननद समीना परवीन ने बेदम पीटाई की है और तत्काल वहां आने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं तो सबा तबस्सुम ने 17 अप्रैल को पति व्दारा 2 लाख रुपए मायके से लाने का कहने और रुपए न लाने पर जाने से मारने की धमकी देने की जानकारी बहन मोसीन अंजुम को दी थी. 18 अप्रैल की दोपहर 4 बजे पति अयाज खान, ननद समीना परवीन, जेठ शहजाद खान, भतीजा अलफेज ने जान से मारने और उसके बाद छत के सहारे लाश लटकाकर आत्महत्या करने का दिखावा किया, ऐसा आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत पर उन चारों के खिलाफ दफा 304 (ब), 498 (अ), 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.





