रिटेल किराणा व्यवसायियों ने मनाया आत्माराम पुरसवानी का जन्मदिन

अमरावती/दि.20- रिटेल किराणा व्यापारी एसो. के अध्यक्ष तथा भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी का जन्मदिवस कल शहर के रिटेल किराणा व्यापारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके तहत कल मंगलवार 19 अप्रैल की शाम शहर के सभी रिटेल किराणा व्यवसायी नानक नगर परिसर की गली नंबर 3 स्थित पुरसवानी परिवार के निवास पर पहुंचे. जहां पर शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देने के साथ ही मुंह मीठा कराते हुए आत्माराम पुरसवानी को जन्मदिवस की बधाई दी गई. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान उनके द्वारा रिटेल किराणा दुकानदारों के लिए किये गये कामों की सभी ने प्रशंसा की.
इस अवसर पर पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के मुखी डॉ. इंदरलाल गेमनानी, सचिव मोहनलाल आहुजा, सुनील बुधलानी तथा भारतीय जनता पार्टी के सुनिल साहू, जगदीश कांबे, सनी दादलानी, सीपीडीए के अमरावती अध्यक्ष श्याम शर्मा, रिटेल किराणा एसोसिएशन के सचिव सचिन जोशी, महेश खासभागे, अमित मंत्री, अमित अग्रवाल, सावरकर, दीपक पांढरे, अशोक चंदवानी, रमेश जयसिंघानी, नंदलाल सुंदरानी, श्याम बत्रा, दिनांत पालीमकर, राजेश चावंडे, ओमप्रकाश मुंदड़ा, भावेश पोपट, हरीश पुरसवानी, राजकुमार पारवानी, मोहित भोजवानी, सुनील गेमनानी, प्रताप सोमनानी, दीपक वाधवानी आदि सहित एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल व मित्र मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.





