महाविकास आघाडी सरकार किसानों के साथ

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा

अमरावती/ दि.23 – ग्रीष्मकालीन सोयाबीन के नुकसान भरपाई दिए जाने हेतु निंभोरा तेलीवाडा के किसानों ने अनशन शुरु किया. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उन किसानों को भेंंट दी और कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार किसानोें के साथ है. किसानों की मांग के अनुसार उन्हें नुकसान की भरपाई दिए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया.
निंभोरा तेलवाडी के किसानों ने उन्हें नुकसान भरपाई मिले इस संदर्भ में स्थानीक किसान दिनेश ढगे, अरुण ढगे सहित किसानों ने अनशन शुरु किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर वहां पहुंची और अनशनकर्ताओं से संवाद साधकर उन्हेंं आश्वासन दिया. इस समय जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, तहसीलदार वैभव फरतारे, तहसील कृषि अधिकारी कांबले आदि उपस्थित थे.

Back to top button