समृध्दि महामार्ग पर एक और दुर्घटना
सिंदखेड राजा के पास निर्माणाधिन पुल का गर्डर ढह गया

बुलढाणा/ दि.28– नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग के उद्घाटन से पहले ही विघ्न की श्रृंखला शुरु है. उन्नत वन्यजीव मार्ग के कमानी का भाग ढह जाने की घटना ताजी है, ऐसे में बुलढाणा जिले से गुजरने वाले नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग के पैकेज 7 के सिंदखेड राजा के पास और एक दुर्घटना हुई. यहां के पिंपलखुटा गांव के पास दो पहाडी प्रदेश को जोडने वाले निर्माणाधिन उडान पुल की गर्डर ढह गई. यह घटना गुरुवार की देर रात घटी, इस हादसे में एक ट्रेलर उस गर्डर के नीचे दबने के कारण भारी नुकसान हुआ. परंतु किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
करीब 200 टन वजन का गर्डर लगभग 80 फीट नीचे गिरा. इससे ही दुर्घटना की भीषणता समझ आती है. निर्माणाधिन पुल लगभग 500 मीटर लंबा और 80 फीट उंचा है. दुर्घटना के समय कोई भी मजदूर गर्डर के नीचे नहीं था. इसके कारण बडी जनहानि टल गई. पिछले तीन दिन में समृध्दि महामार्ग का पुल ढह जाने की यह दूसरी घटना है. इसके कारण लोकार्पण की जल्दी में यह दुर्घटना हो रही है, ऐसा संदेह उपस्थित किया जा रहा है.
सोलहवे क्रमांक का ओवरपास ढहा
हिंदुहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग के पहले चरण का लोकार्पण 2 मई को होेने वाला था. परंतु इस महामार्ग के सोलहवे क्रमांक का ओवरपास आज ढहकर बडी दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी और दो गंभीर घायल हो गए थे. इस वजह से इसके कारण नागपुर से शेलू बाजार के बीच समृध्दि महामार्ग के पहले चरण को लोकार्पण समारोह करीब 2 माह आगे बढाने का निर्णय लिया है. नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने शेलू बाजार से वर्धा जिले तक समृध्दि मार्ग के पहले चरण का हवाई मुआयना किया था.