सजने लगे हैं बाप्पा
अमरावती – आगामी २२ अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व से दस दिवसीय गणेशोत्सव का पारंभ होगा। इस बात के मद्देनज़र शहर के सभी मूर्तिकारों द्वारा अपने द्वारा बनायीं गयी गणेश मूर्तियों को आकर्षक ढंग से तैयार किया जा रहा है और इस समय सभी मूर्तिकार अपने यहां उपलब्ध गणेश मूर्तियों को ‘फाइनल टच’ देने के काम में लगे हुए है. (फोटो – अक्षय नागपुर)