ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस का रुटमार्च
रमजान ईद शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान

अमरावती/ दि.30– अमरावती जिले में 3 मई को बडे पैमाने में रजमान ईद मनाई जाएगी. इसपर प्रभारी पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण जिले में कानून व सुव्यवस्था बनी रहे इसके लिए हर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी व पुलिस अमलदार की ओर से दंगा काबु योजना का प्रात्याक्षिक व रुटमार्च किया गया.
रमजान ईद के अवसर पर सभी पुलिस थाने में शांतता समिति की सभा ली गई. उसी तरह उत्सव के समय शांति व आनंद के साथा त्योैहार मनाए, ऐसा आह्वान कर मार्गदर्शन किया गया. उत्सव काल में फरार और जिन आरोपियों की तलाश है, तथा कुख्यात आरोपियों के खिलाफ कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी तरह हथियार लाइसेंस धारकों को अपने लाईसेंस नवीनीकरण कराने की सूचना दी गई है. उत्सव शांति के साथ मनाया जाए, इसके लिए प्रभारी पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निहाय तगडा पुुलिस बंदोबस्त लगाने के लिए पुलिस अधिकारी, पुलिस अमलदार को तैनात किया गया है.





