जयंती पोपट का ७० वा जन्म दिन उत्साह से मनाया
डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.४-शहर के दानदाता रघुवीर परिवार के जयंती पोपट का ७० वां जन्मदिन एकनाथपुर में डॉ. गोविंद कासट के निवासस्थान पर उनका सत्कार कर उत्साह से मनाया. जयंती यह अपना अमूल्य समय निकालकर अपने मित्र अनिल पंडया, हसमुख कारिया व लालचंद गुप्ता की उपस्थिति व सहकार्य मित्र मंडल के अंध अपंग के कार्य में सदैव रहते है.
इस अवसर पर कासट परिवार के प्रदीप दीप्ती व डॉ. रविन्द्र कासट के हाथों शाल व पुस्तक प्रदान कर उनका सत्कार किया गया. इस समय डॉ. गोविंद व उमा, रिया व रूद्र कासट, राजू डांगे, उमेश व ज्योती वैद्य, एड. आशीष व सी.ए. अंजली सांघांनी, राजेन्द्र व संगीता चंदन व सना लालूवाले उपस्थित थे.
इस अवसर पर दो परिश्रमी बहनों को साडी चोली तथा बंध्ाुओं को कपडे, एक बहन को सिलाई मशीन, दो विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर उत्साह से मनाया. कासट परिवार में सभी ने उनका कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया. संचालन, आभार प्रदर्शन डॉ. गोविंद कासट ने किया.