7 मई को डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन पुण्यतिथि समारोह

विदर्भ महारोगी सेवा मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.4 -तपोवन संस्था के संस्थापक डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन उर्फ दाजीसाहब की 37वीं पुणतिथि समारोह का आयोजन विदर्भ महारोगी सेवा महामंडल व्दारा 7 मई को शाम 6 बजे शिवउद्यान तपोवन यहां किया गया है. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक सुलभा खोडके, कुष्ठ मित्र व समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन अध्यक्ष डॉ. अतुल आलशी, सचिव सहदेव गोले, सदस्य भगवंत सिंग दलावरी, झुबिन दोटिवाला, डॉ. प्रतिक राठी, वसंत बुटके, विवेक मराठे, विद्या देसाई व्दारा किया गया है.

Back to top button