शहर के निराधार केंद्र को भेंट देकर मनाई ईद
शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड व ट्रक एसो. का उपक्रम

अमरावती/ दि.5– शहर के बेघर निराधार केंद्र को भेंट देकर छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड व ट्रक चालक-मालक एसो. व्दारा ईद का त्यौहार मनाया गया. आज छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड तथा ट्रक चालक-मालक एसो. के पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वावधान में मनपा और पब्लिक एज्युकेशन व्दारा संचालित बेघर, निराधार शेल्टर हाउस को भेंट दी गई. और वहां उपस्थित बेघर लोगों के साथ ईद मनाकर उन्हें शिर खुरमा और सेवाईयों का वितरण कर खुशियां मनाई.
इस अवसर पर छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड अध्यक्ष याहया खान पठान, उपाध्यक्ष असलम खान, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, सैय्यद अफसर अली, हाजी समीउल्लाह खान, डॉ. जुबेर अहमद, शब्बीर शाह, अहमद ठेकेदार, ट्रक चालक-मालक एसो. के हाजी अफसर जकी, राजू बसवनाथे उपस्थित थे.