लाठी से पीट-पीट कर पिता को मार डाला
शराब के नशे में पिता के हंगामे से हो गया था परेशान

* टेंब्रुसोडा गांव की सनसनीखेज घटना
धारणी/ दि.7– चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के टेंब्रुसोडा निवासी शालिकराम बेलसरे को शराब पीने की आदत थी. वह आये दिन घर में हंगामा किया करता था. इस बात से परेशान होकर उसके बेटे सुदाम उर्फ अभिजीत बेलसरे ने पिता की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना बीते शुक्रवार की दोपहर 3 बजे घटी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए हत्यारे बेटे सुदाम बेलसरे को गिरफ्तार कर लिया.
शालिकराम पांडुरंग बेलसरे (42, टेंब्रुसोडा) यह बेटे द्बारा लाठी से किए हमले में मरनेवाले शराबी पिता का नाम है. सुदाम उर्फ अभिजीत शालिकराम बेलसरे (22, टेंब्रुसोडा) यह लाठी से पीटकर पिता की हत्या करनेवाले गिरफ्तार किए गये आरोपी बेटे का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के चिखलदरा से 50 किमी दूर स्थित टेंब्रुसोडा शालिकराम बेलसरे को शराब पीने की लत थी. हमेशा वह शराब के नशे में घर में हंगामा मचाया करता था. रोजाना की तरह शुक्रवार की दोपहर 3 बजे शालिकराम घर पहुंचा. इस समय उसका बेटा सुदाम भी घर में ही था. शालिकराम की दो बेटियों का विवाह हो चुका है. शराब के नशे में घर पहुंचे शालिकराम ने पुत्र सुदाम के साथ विवाद किया. दोनों के बीच हुआ शाब्दिक विवाद इस कदर बढ गया कि सुदाम ने गुस्से में आकर लाठी से पीट-पीट कर उसके पिता शालिकराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद शालिकराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान शालिकराम की मौत हो गई. इसकी खबर लगते ही चिखलदरा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के साथ रवाना करने के साथ ही हत्यारे बेटे शालिकराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.





