लोक अदालत का आयोजन रहा सफल, दर्जनों मामले सुलझे

अमरावती/दि.7– जिला विधि प्राधिकरण एवं स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय के संयुक्त प्रयासों से आज स्थानीय अदालत परिसर में लोेक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमेंं लंबे समय तक प्रलंबित रहनेवाले मामलों को संबंधित पक्षों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए सुलझाने का काम किया गया. इसके तहत विभिन्न तरह के दावों व क्लेम से संबंधित मामलों को लोक अदालत के समक्ष सुनवाई हेतु रखा गया और कई मामलों का दोनोें पक्षों की आपसी सहमति के साथ निपटारा भी किया गया.