युवा सेना सदस्यता अभियान शुरु
ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा

अमरावती/दि.7– युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेश पर युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई के मार्गदर्शन में युवा सेवा सदस्यता पंजीयन अभियान शुरु किया गया है. अमरावती जिले में युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटील के नेतृत्व में अमरावती व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में युवा सेना के ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. सभी युवा सेना की सदस्यता प्राप्त करें, यह अपील जिला प्रमुख श्याम धाने पाटील द्बारा की जा रही है. युवा सेना के जिला विस्तारक राज दीक्षित के हस्ते अमरावती में युवा सेना सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई.





