योग का अभ्यास दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है
योग प्रशिक्षक अक्षय धानोरकर ने कहा

अमरावती/ दि.10– योग का अभ्यास देैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है, ऐसा युवा योग प्रशिक्षक अक्षय धानोरकर ने कहा. जिले में पतंजली युवा भारत अमरावती व अंबाई बहुउद्देशीय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले प्राथमिक विद्यालय खरकाडीपुरा में पांच दिवसीय बालसंस्कार शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें वे बोल रहे थे. बालसंस्कार शिविर में छात्रों को स्वस्थ्य और मजबूत रहने के लिए विविध प्रकारों के आसन, प्राणायाम व सूर्यनमस्कार सिखाए गए. ताकि वे अपने घरो में नियमित रुप से कर सके.
शिविर में पतंजली युवा भारत जिला प्रभारी अक्षय धानोरकर, पतंजली महिला संवाद प्रभारी योग प्रशिक्षक सारिक वासनिक ने मार्गदर्शन किया तथा शिविर के लिए अंबाई बहुउद्देशीय संगठन अध्यक्षा माधुरी चव्हाण ने विशेष सहयोग दिया. शिविर के समापन पर संस्था अध्यक्ष विश्वनाथ सदांशिव, सचिव सुमन सदांशिव, सदस्य राजेश सदांशिव उपस्थित थे.





