वायगांव से आष्टी मार्ग पर ‘द बर्निंग ट्री’
खेत की मेढ जलाने की चक्कर में खडा पेड जला

* रास्ते के यात्रियों के लिए निर्माण हुआ खतरा
टाकरखेडा शंभू/ दि.13– खेत की मेढ साफ करने की चक्कर में लगाई आग में वायगांव से आष्टी मार्ग का पेड जल गया. जिसके चलते इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालकों के लिए बडा खतरा निर्माण हुआ है. इस तरह की गंभीर बातों पर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा, इसका दुख नागरिकों ने व्यक्त किया है.
गर्मी शुरु होते ही किसान खेत की मेढ साफ करने के लिए शार्टकट रास्ता अपनाते हुए मेढ में आग लगा देते है, ऐसी ही घटना वायगांव से आष्टी के बीच देखने को मिली. इस मार्ग पर किसान ने मेढ में आग लगा दी. जिसके कारण मेढ से सटा पेड जल गया. पेड जलकर मार्ग पर गिरने का डर निर्माण हुआ है. ऐसे कई पेड उस मार्ग पर जले हुए है, फिर भी इस गंभीर बात की ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि पेडों में आग लगने के कारण दमकल विभाग और पुलिस विभाग को बेवजह परेशान होना पडता है. ऐसी हरकत करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.