21 मई को ‘जीवन की सरगम’ विषय पर विशेष सभा

गुजराती समाज का आयोजन

अमरावती/ दि.19 –गुजराती समाज एवं अंतर्राष्ट्रीय बी.ए.बी.एस. स्वामीनारायण संस्था के अंतर्गत प.पू. स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के अवसर पर उनके जीवन संदेश की ज्योत हर समाज में प्रज्जवलित करने के उद्देश्य से व आध्यात्मिक माध्यम से जीवन जीने की कला पर गुजराती समाज व्दारा जीवन की सरगम विषय पर प.पू. परमश्लोक स्वामी की विशेष सभा का आयोजन 21 मई को रात 8.30 बजे भक्तिधाम मंदिर परिसर बडनेरा में किया गया है.
धर्मप्रेमियों से बडी संख्या में सहपरिवार उपस्थित रहने का अनुरोध गुजराती समाज अमरावती के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त कार्यकारिणी तथा स्वामीनारायण सत्संग मंडल व्दारा किया गया है.

Back to top button