आवारा कुत्ते ने चार बालकों को नोचा, एक गंभीर

प्रतिनिधि/दि.१३

अमरावती – इन दिनों महानगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. लेकिन मनपा प्रशासन दुर्लक्ष कर रही है. मंगलवार को सुबह बिच्छू टेकडी परिसर के सागर नगर में करीबन ४ बालकों को एक आवारा कुत्तें ने नोंच लिया, जिसमें से एक बालक की हालत नाजुक है. घायल बालक मो. आसिर मो. जाकिर (६) है. मंगलवार की सुबह शुक्रवार बाजार के पास मो. आसिर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ता वहां आया, जिसने ३ बालकों के पैर पर काट लिया, जबकि मो. आसिर के सिर व आंख के पास नोंच खाया. लोगों की मदद से कुत्ते को वहां से भगाकर बालकों की जान बचाई गई. मनपा कर्मियों की मदद से पकडा: यह खबर मिलते ही नगरसेविका अस्मा परवीन व सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान ने मनपा के पशु वैद्यकीय अधिकारी को सूचना दी. मनपा कर्मियों की मदद से इस आवारा कुत्ते को पकडा गया. शुक्रवार बाजार परिसर में फैली गंदगी के कारण यहां आवारा कुत्तों का डेरा रहता है. कटी मुर्गियों का टुकडा पडा रहने से कुत्ते झुंड बनाकर वहां रहते है, जो परिसर से गुजरने वाले लोगों को शिकार बना रहे है. मनपा को तत्काल कदम उठाकर कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button