गजानन महाराज मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाए
धारणीवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

धारणी /दि.23– धारणी के मुख्य मार्ग पर गजानन मंदिर से जिला परिषद, विश्राम गृह को जाने वाले मार्ग पर बडी मात्रा में अतिक्रमण बढ गया है. इस बढते अतिक्रमण से नागरिक व महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इस अतिक्रमण के चलते क्षेत्र में किसी अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए धारणी शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग गजानन महाराज मंदिर समिति व नागरिकों ने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से की है.
शहर में बढता अतिक्रमण फैशन बन गया है. लेकिन संबंधित विभाग इस ओर जानबूझकर अनदेखी कर रहे है. अधिकारियों की अनदेखी के कारण सभी प्रमुख रस्ते अतिक्रमण की भेट चढ रहे है. इसलिए संबंधित अतिक्रमण को उखाड फेंकने के साथ ही धारणी के अतिक्रमण विभाग व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी मंदिर समिति तथा ग्रामस्थों ने की है. उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, गजानन महाराज मंदिर परिसर व इस मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से बडे पैमाने में अतिक्रमण कर रखा है, फूटपाथ भी पूरी तरह से घर रखा है. गजानन महाराज मंदिर से जिला परिषद विश्रामगृह की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने से भारी समस्याएं निर्माण हुई है, यहां से गुजरने वाली महिला व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. यहं अप्रिय घटना होने की संभावना है. संबिंधत अधिकारियों को सूचित करने पर भी वे जानबुझकर ध्यान नहीं दे रहे है, अगर कोई घटना होती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे, अगर वक्त रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो गांववासियों के साथ तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय विजय कडू, दिलीप गावंडे, दुर्गा भिसंदरे, युगांधर सोनोने, पंकज माकोडे, गजानन थोरात, अतुल सहारे, योगेश अवस्थी, राहुल वानखडे, देवेंद्र कोकणे, सचिन राठोड, संतोष बैस, संदीप गांवडे, देवानंद फुले, रोहिनी जाधव, संजय मंडले, योगेश अवस्थी, मोहन तट्टे, राकेश काले, एड.निलेश चौकसे, जगदीश महाले, अतुल नाईकवाडे, चंद्रकांत क्षिरसागर, वाय.एस. मालविय, एस.एच.वर्मा, प्रकाश बिजवे, रेखा निलेकार, नितीन राठोड, भारत राठोड, रामकिसन मेसकर, रामलाल तोरकर, विजया लखपति, सुनील लखपति, नितीन राठोड समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे.





