‘बलतपस्वी’ ताऊ का जन्मदिन पर सत्कार

अमरावती/दि.25– अमरावती शहर सहित जिले की शान और पहचान रहनेवाले श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का आज जन्मदिन रहने के चलते हव्याप्रमं मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप द्वारा आज हव्याप्रमं परिसर स्थित वैद्य साहब के घर जाकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी गई और बडे प्यार व सम्मान से ताऊ कहे जाते ‘बलतपस्वी’ प्रभाकरराव वैद्य का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर हव्याप्रमं मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप के सुनील खराटे, रिंकू होरा, हरीश भैय्या, प्रवीण कलंत्री, धर्मेश देसाई, राजू मालाणी व महेश प्रयाल सहित ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे.





