गणेशोत्सव के लिए मुंबई-कोंकण मार्ग पर टोल माफ

कोंकण जानेवालों को मुंबई पुलिस देगी टोलमाफी स्टीकर

दि.१३ मुंबई- प्रतिवर्ष मुंबई में रहनेवाले अधिकांश कोंकणवासी गणेशोत्सव के दौरान कोंकण स्थित अपने घर लौटते है तथा दस दिवसीय गणेशोत्सव के बाद कोंकण से मुंबई वापिस आते है. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने गणेशोत्सव के लिए कोंकण जानेवाले लोगों हेतु टोल टै्नस माफ करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत गणेशोत्सव शुरू होने से पहले दो दिन और गणेशोत्सव के बाद दो दिन तक कोंकणवासियों को मुंबई-कोंकण मार्ग पर टोल टै्नस नहीं देना होगा. इस हेतु अपने वाहन क्रमांक, वाहन मालिक का नाम व यात्रा की तारीख दर्ज करते हुए आवेदन करने पर कोंकणवासियों को मुंबई पुलिस की ओर से एक विशेष किस्म का स्टीकर

Back to top button