महाराष्ट्र

गृह निर्माण सोसायटी पंजीयन हेतु सॉफ्टवेयर

सहकार आयुक्त अनिल कवडे की घोषणा

पुणे./ दि.27-राज्य की सभी सोसायटियों के पंजीयन के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा, ऐसी घोषणा सहकार आयुक्त अनिल कवडे ने की. इस नई सुविधा से नागरिकों का समय, पैसा व मेहनत बचने में मदद होगी और सोसायटी से संबंधित सभी कामकाज लोकाभिमुख होंगे.
महाराष्ट्र शासन सहकार विभाग व महाराष्ट्र सहकारी गृहनिर्माण संस्था फेडरेशन के माध्यम से गुुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सहकारी गृहनिर्माण संस्था-सुव्यवस्थापन और टंटामुक्ति संस्था अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया. इस समय नागनाथ येगलेवाड, डॉ. पी.एम. खंडागले, सम्राट फडणीस, अनिल कवडे, सीताराम राणे, प्रकाश दरेकर, सुहास पटवर्धन उपस्थित थे.

 

 

Back to top button