108 घंटे में 75 किमी लंबी सडक का निर्माण
राजपथ इन्फ्राकॉन प्रा.लि. का सराहनीय कार्य

* गिनीज बुक रेकॉर्ड के लिए कुछ ही पल शेष
अकोला/अमरावती/ दि.7 – अकोला-अमरावती हाईवे पर बिटूमिनस कांक्रिट सडक का रेकार्ड कार्य शुरु हैं. सोमवार को दोपहर तक 26.90 सडक निर्माण का पहला चरण पूरा हुआ. उसके बाद शाम 4.40 बजे नागठाना गांव से यूटर्न निकाला गया. सोमवार को दोपहर 12 बजे राजपथ के प्रबंधक निदेशक जगदीश कदम सहीत सभी अधिकारी व कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं ने 25 किमी का चरण पूरा होने पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय भवानी जय शिवाजी के नारे भी लगाकर खुशियां व्यक्त की. यह चुनौती भरा कार्य आज शाम 5 बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
रापथ इन्फ्राकॉन प्रा.लि. 108 घंटे में 75 किमी लंबी सडक का निर्माण कार्य शुरु कर गिनीज बुक में रेकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश भी शुरु कर दी. सडक निर्माण कार्य 3 जून को सुबह 7.27 बजे शुरु हुआ था. दोपहर 12 बजे तक 25.275 किमी का कार्य कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि, यह किर्तीमान छत्रपती शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक के दिन बनाया गया. इससे पहले भी राजपथ इन्फ्राकॉन ने 24 घंटे में पूसेगांव और म्हासूरने के बीच सांगली-सातारा के बीच सडक निर्माण कर किर्तीमान स्थापित किया था.
वैश्विक लोकनिर्माण प्राधिकरण अशगुल ने इससे पहले दोहा (कतर) में विश्व रेकार्ड बनाया था. जिसमें उन्होंने करीब 242 घंटे यानि 10 दिनों तक बिना रुके 25 किमी सडक का निर्माण कर किर्तीमान स्थापित किया था. राजपथ इन्फ्राकॉन प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक जगदीश कदम ने विश्वास व्यक्त किया कि, यह सडक निर्माण के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड स्थापित करने वाली पहली भारतीय प्रा. लि. कंपनी बन जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि, यह गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड देश को समर्पित होगा.





