कम अंक दिए जाने पर महर्षी पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई करें

मनसे विद्यार्थी सेना की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.8-महर्षी पब्लिक स्कूल नवसारी के छात्र आदित्य कालमेघ को 10वीं की परीक्षा में कम अंक दिए जाने पर शाला पर कार्रवाई किए जाने की मांग मनसे विद्यार्थी सेना व्दारा जिलाधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवदेन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, महर्षी पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य कालमेघ ने मनवीसे को निवेदन दिया था. जिसमें उसने शाला व्दारा कम अंक दिए जाने की बात कही थी. 8 महीने बीत जाने के पश्चात भी शाला पर कार्रवाई नहीं की गई, ऐसा निवेदन में कहा गया. आदित्य कालमेघ को विद्यार्थी सेना का समर्थन है और आज भी विद्यार्थी सेना उसके साथ हैं. आदित्य को न्याय दिया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, मनवीसे जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, मनसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे उपस्थित थे.

Back to top button