नरेश पोपट के जन्मदिन पर वृक्षारोपण

श्री लोहाणा महापरिषद का आयोजन

अमरावती/ दि.9 – श्री रघुवीर परिवार के नरेश पोपट के जन्मदिन पर श्री लोहाणा महापरिषद की पर्यावरण समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया.श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभाग प्रमुख चंद्रकांत पोपट के फार्म हाऊस जलाराम वाटिका में संपन्न हुए कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने पर्यावरण रक्षा पर विस्तृत चर्चा की.
सभी ने नरेश पोपट को जन्मदिन की बधाई दी. तत्पश्चात उपस्थित मान्यवरों के हाथों विभिन्न पौधे लगाए गये. इस अवसर पर चंद्रकांत पोपट, श्री लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति के विदर्भ विभाग अध्यक्ष सुरेश वसाणी, सचिव मानव बुद्धदेव, अमरावती विभाग अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र आडतिया, सदस्य धर्मेश सागलाणी, श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभाग सचिव डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, श्री लोहाणा महाजन प्रमुख जयेश राजा, किशोर वसाणी, परेश शाह, श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के जयेश सेठिया, सागर रायचुरा एवम् पंकज सोमैया (अथनी), किरण नगदिया (अकोला) आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button