वृध्दि जैन की नेत्रदीपक सफलता

अमरावती/दि.10- स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक अजय जैन की सुपुत्री वृध्दि जैन ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में वाणिज्य शाखा से 600 में से 571 अंक हासिल किये है और शानदार 95.17 फीसद अंकों के साथ कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है. वाणिज्य से संबंधित सभी विषयों में 95 से अधिक मार्क हासिल करने के साथ-साथ वृध्दि जैन ने इन्फरमेशन टेक्नॉलॉजी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किये. वृध्दि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सपना व अजय जैन तथा अपने परिजनों सहित अपने सभी प्राध्यापकों को दिया है. वृध्दि की इस सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.





