खुशी कारिया की शानदार सफलता

अमरावती/दि.16- बॉलीवुड के सुविख्यात पीआरओ रहे स्व. राजू कारिया की नातिन तथा ख्यातनाम फिल्म अभिनेता इंदरकुमार व बॉलीवुड इवेंट मैनेजर सोनल कारिया की बेटी खुशी कारिया ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा 92 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय की वाणिज्य शाखा की छात्रा रही खुशी कारिया ने 600 में 551 अंक हासिल किये है. खुशी कारिया ने अपनी उपलब्धि व सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित अपने गुरूजनों को दिया है और वह भविष्य में पुणे में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए कार्पोरेट लॉ अथवा चार्टर्ड अकाउंटंसी के क्षेत्र में काम करना चाहती है. खुशी कारिया की उपलब्धि पर उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.