प्रकाश आवतरामाणी लॉयन्स रियल के अध्यक्ष नियुक्त
निलेश बेहरे सचिव तथा राजू बग्गा कोषाध्यक्ष बने

अमरावती/दि.24- लॉयन्स इंटरनैशनल का हिस्सा रहनेवाले लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती रियल के अध्यक्ष पद पर प्रकाश आवतरामाणी का निर्वाचन हुआ है. साथ ही सचिव पद पर निलेश बेहरे व कोषाध्यक्ष पद पर राजू बग्गा की नियुक्ति की गई है. इन तिनों पदाधिकारियों का चयन वर्ष 2022-23 के कार्यकाल हेतु किया गया है. तीनों ही पदाधिकारी बहुत जल्द समारोहपूर्वक अपनी कार्यकारिणी के साथ अपना पद ग्रहण करेंगे. तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का लॉयन्स सदस्यों सहित उनके हितचिंतकों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.