व्यवस्थापन मंडल के सामने पालकों का हमलाबोल

निजी कंपनी का दर्जाहीन अभ्यासक्रम आखिर रद्द

* एकवीरा स्कूल का चौकाने वाला मामला, पालको की लडाई हुई सफल
दर्यापुर/ दि. 25- पालकों से किसी तरह की चर्चा न करते हुए व विश्वास में न लेते महंगी व गुणवत्ता न रहने वाली निजी कंपनी की पुस्तक विद्यार्थियों पर थोपे जाने का चौकाने वाला मामला शहर के एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स स्कूल में देखने को मिला. शाला प्रशासन ने मनमाने तौर पर निर्णय लिया, ऐसा आरोप पालकों ने लगाया. प्राचार्य उज्वला गायकवाड पर प्रश्नों की बौछार कर डाली. तब कल शुक्रवार को व्यवस्थापन समिति, स्कूल प्रशासन व पालकों की संयुक्त सभा एकवीरा स्कूल में आयोजित की गई. शहर के चांदूर जहानपुर स्थित एकवीरा स्कूल में आयोजित सभा में विभिन्न क्लास के विद्यार्थियों के 400 से 500 पालकों ने भाग लिया.
शुरुआत में नए अभ्यासक्रम से संबंधित चर्चा शुरु रहते समय कांग्रेस के जिला पदाधिकारी अभिजित देवले, पालक परिमल नलकांडे, प्रभाकर कोरपे, कपील देवके, मनोज तायडे, पप्पु होले, बंडू शर्मा, राहुल गावंडे आदि ने स्कूल पदाधिकारियों को जबर्दस्त घेरा. पालकों ने उन्हें खडे बोल सुनाए. देखते ही देखते माहौल काफी बिगड गया. इस समय पालक समिति का गठन व प्रति वर्ष पालक सभा क्यों नहीं ली जाती, इस विषय पर तनाव का वातावरण निर्माण हुआ. आखिर पालकों के गुस्से को देखकर व्यवस्थापन समिति ने पीछे हटते हुए निजी कंपनी के नए अभ्यासक्रम रद्द करने की घोषणा कर अभ्यासक्रम पहले के जैसे ही शुरु रखने का जाहीर किया.

Back to top button