झरने के डोह में डुबे दो में से एक युवक की लाश मिली
दूसरे युवक की सुबह से खोज शुरु

-
तैरने के लिए उतरे और लापता हुए
-
तीन की जान बचाई, दोनों की खोज जारी
-
खिरपानी-गरजदरी की दिल दहलाने वाली घटना
प्रतिनिधि/ दि.१५
अंजनगांव सुर्जी – तहसील के सीमा पर स्थित खिरपानी-गरजदरी में छुट्टी का आनंद लूटने पांच युवक गए थे. उसमें से झरने का आनंद लूटने के लिए अंदर उतरे तैरते समय डोह में दोनों युवक लापता हो गए, इसमें से एक युवक की लाश रात ८ बजे पानी में तैरती हुई मिली मगर दूसरे का पता नहीं चल पाया. आज सुबह पुलिस तैराकों की सहायत से उनकी खोज में जुटी है, ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आयी है. वे युवक कापुसतलणी गांव के निवासी बताये जाते है. आकाश साहेबराव तायडे (२५) व निलेश रामराव तायडे (२६, दोनों कापुसतलणी, तहसील अंजनगांवसुर्जी) यह दोनों पानी में तैरने के लिए उतरने के बाद डोह में लापता होने वाले दोनों युवकों का नाम है. वे दोनों डोह में अचानक लापता हो गए तब उनके साथी मित्र सुशिल नितनवरे, अंकुश तायडे और सुमित तायडे ने चिखपुकार शुरु की. इस घटना की जानकारी मिलते ही अंजनगांव सुर्जी पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने देर रात तक स्थानीय तैराकों के सहायता से खोज अभियान शुरु किया. आखिर रात करीब ८.३० बजे इसमें से एक युवक की लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी. पुलिस ने युवक की लाश बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. रात का अंधेरा काफी हो जाने के कारण रात के समय खोज अभियान रोकने के बाद आज सुबह से ही फिर दूसरे युवक की तलाश शुरु की गई है. खबर लिखे जाने तक दूसरे युवक का पता नहीं चल पाया.





