विजय आठवले का सेवा निवृत्ति पर गौरव
विभागीय सुचना कार्यालय में कार्यक्रम

अमरावती /दि.4- अमरावती के विभागीय सुचना कार्यालय में बतौर वाहन चालक कार्यरत विजय आठवले का सेवा निवृत्ति पर गौरव किया गया. प्रभारी सुचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विजय आठवले का शाल, श्रीफल व भेंट वस्तु प्रदान कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में सहायक संचालक अपर्णा यावलकर, सुचना सहायक पल्लवी धारव, लेखापाल विजया लोलगे, मनोज थोरात, सुनिल काले, लिपिक दिनेश धकाते, योगेश गावंडे, रुपेश सवाई, वैशाली ठाकरे, कोमल भगत, गजानन परटके, कैमेरामन नितीन खंडारकर, चंद्रकांत पाटील, कुमार हरदूले, फोटोग्राफर मनीष झिंगटे, सागर राणे, वाहन चालक गणेश वानखडे, हर्षल हाडे, सुधीर पुनसे, संदेश वाहक, दिपाली ढोमणे, गजानन पवार, राजश्री चोरपगार, प्रतिक वानखडे, कांचन अंधारे आदि उपस्थित थे.