हिंदू -मुस्लीम एकता फ्रंट व ऑल इंडिया कौमी तंजीम

प्रतिनिधी/दि.१५

अमरावती – स्थानीय हिंदू -मुस्लीम एकता फ्रंट तथा ऑल इंडिया कौमी तंजीम की ओर से हर साल की तरह इस साल भी जातीय सलोखा निर्माण करने तथा शांति व एकता का पैगाम देने हेतु शेख मुसा व रहिम खान नामक दो लोग अमरावती से अजमेर के लिए साईकिल यात्रा पर निकले. इस समय पूर्व शिक्षा सभापति अब्दूल रफीक ने इन दोनों युवकों को हरी झंडी दिखाकर साईकिल यात्रा पर रवाना किया. इस अवसर पर सलीमभाई संतरेवाले, शेख करीम, महबूभाई ठेकेदार, नदीमभाई, अनिस खान, सादिक बिल्डर, बशीर लाला, मोबीन भाई, युनुस खां आदि सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

Back to top button