राष्ट्रीय ध्वज बिक्री को जीएसटी से छूट

नई दिल्ली./ दि.9 – वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि, मशीन या पॉलिएस्टर से बने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री जीएसटी से मुक्त है. कपास, रेशम, उन या खादी के हाथों से बुने कपडों से बने राष्ट्रीय ध्वज को पहले से ही जीएसटी से छूट प्राप्त है. राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि, पिछले वर्ष दिसंबर में भारतीय ध्वज संहिता 2002 में संशोधन के बाद पॉलिएस्टर या मशिन से बने तिरंगे को भी उपकर में छूट दी जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सितारमण के कार्यालय ने ट्विट कर कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि ध्वज संहिता 2002 और उसके बाद के संशोधनों का पालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री को जीएसटी से छूट दी गई है.

Back to top button