पत्नी का अश्लील वीडीयो स्टेटस पर रखने पर अपराध दर्ज

शेगांव (बुलढाणा)/दि.9- व्हॉट्सअ‍ॅप स्टेटस पर पत्नी का अश्लील वीडीयो रखने वाले विक्षिप्त पति के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर शेगांव शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया.
शेगांव की एक महिला का परभणी जिले के युवक के साथ विवाह हुआ था. विवाह के पश्चात पति द्वारा परेशान किए जाने से पति-पत्नी अलग रह रहे है. पत्नी के साथ रहते उसके कुछ अश्लील वीडीओ पति ने निकाले थे. वह वीडीओ उसने व्हॉट्सअ‍ॅप पर स्टेटस में रखे.
इस बाबत पीड़ित महिला ने शेगांव पुलिस में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में विक्षिप्त पति ने स्वयं के व्हॉट्सअ‍ॅप स्टेटस पर पत्नी का अश्लील वीडीओ रखने के कारण समाज में बदनामी हुई, ऐसा कहा है.

Back to top button