अकोट-अंजनगांव मार्ग पर बाघ के दर्शन?

अमरावती/ दि.11 – अंजनगांव सुर्जी से अकोला मार्ग पर दिनदहाडे फाटे के पहले रविवार को पट्टेदार बाघ के दर्शन होने की चर्चा है. इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के कारण वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. परंतु इस मार्ग पर बाघ दिखाई देने की पुष्टी वन विभाग ने नहीं की. हकीकत में वह वीडियों किस जंगल का है, यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई. वॉट्सएप पर प्रसारित हो रहे वीडियों की जांच पडताल जनता अपने स्तर पर कर रही है. कई लोगों ने इस बात की तस्सली करने के लिए मौके का मुआयना भी किया.