26 जुलाई को सतीधाम में राणी सतीदादी का मंगलपाठ

अमरावती/ दि. 19- स्थानीय सतीधाम मंदिर में मंगलवार 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से राणी सती दादी मंगलपाठ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मुंबई के मंगलपाठ गायक कुुंदन मिश्रा अपनी मधुर वाणी में मंगलपाठ की प्रस्तुति देंगे. यह आयोजन 17 से 31 जुलाई तक श्री नारायणी चरित्र मानस दिव्य यात्रा के अंतर्गत किया जा रहा है. उसी प्रकार 21 जुलाई को यवतमाल में यह आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी श्रध्दालुओं से उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन आयोजको द्बारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए पवन भूत से (9763962811) अथवा विजय कंसल से (9422157168)पर संपर्क करें.