जिनिंग प्रेसिंग के कुएं में मिली कटला चालक की लाश

मोर्शी/ दि.19 – शहर के मुख्य रास्ते पर स्थित जिनिंग एण्ड पे्रेसिंग परिसर के कुएं में कल सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. जिससे परिसर में खलबली मच गई. मृत व्यक्ति की 33 वर्षीय नरेंद्र सूर्यभान खडसे के रुप में शिनाख्त की गई. वह कटला चलाता था.
राहगिरों को कुएं में औंधे मुंह पडी राश दिखाई दी. वहीं एक खंभे पर उसके कपडे रखे हुए थे. दो से तीन दिन पहले कुएं के पानी में गिरने का अनुमान है. वह कुआ मुख्य रास्ते के समीप होने के कारण लाश मिलने की खबर लगते ही लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस के दल ने स्थानीकों की सहायता से लाश कुएं से बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.





