देश दुनिया

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन

भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व पटल पर दिलाया था महत्वपूर्ण स्थान

नई दिल्ली/दि.१७- भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व पटल पर महत्वपूर्ण स्थान दिलवाने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे ९० वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली. पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है.
जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली. 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाई दी. पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व फलक परमहत्वपूर्ण स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पंडित जसराज को संगीत विरासत में मिली थी. उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी चार पीढिय़ां संगीत से जुड़ी रहीं. चार साल की उम्र में ही पंडित जसराज के सर से पिता का साया उठ गया था. उनके पालन-पोषण का दायित्व बड़े भाई पंडित मणिराम की देख-रेख में हुआ.

Back to top button