ट्रक-कार भिडंत में 5 की मौत
पुणे-नगर हाईवे पर भीषण हादसा

पुणे/दि.17- पुणे-अहमदनगर महामार्ग पर रांजनगांव के निकट ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रांजनगांव के निकट ट्रक लेन क्रॉस करके गलत लेन में जा घुसा था. ठीक इसी समय सामने से कार आ जाने के चलते दोनों वाहनोें की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत होने के साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पता चला है कि, कार में सवार एक ही परिवार के सभी लोग पनवेल जाने हेतु निकले थे. लेकिन रांजनगांव एमआयडीसी परिसर में एलजी कंपनी के सामने भीषण हादसे का शिकार हो गये.





