राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का दर्यापुर में भव्य स्वागत

दर्यापुर-दि.30 राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील द्वारा आयोजित विदर्भ दौरे के दरमियान दर्यापुर में आगम हुआ. इस समय अमरावती जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला महासचिव जयंत पाटील वाकोडे ने उनका भव्य स्वागत किया. इस समय जयंत पाटील पर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर अभिनव स्वागत किया गया. इस स्वागत का उल्लेख उन्होंने अमरावती के पदाधिकारी सम्मेलन में किया. इससे पूर्व दर्यापुर के मुर्तिजापुर रोड पर असंख्य युवा कार्यकर्ता जयंत पाटील की प्रतिक्षा में घंटों खड़े थे.
इस अवसर पर तहसील के राष्ट्रवादी कांग्रेस के अनिल जलमकर, विजय मुले, श्रीकृष्ण सोमवंशी, मो. रफीक, संतोष विल्हेकर, शेख बबलू, अनिल भुसारी, रघुनाथ पातुरकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ शिवराज वाकोडे,उमेश अंबुलकर, अभिराज गावंडे,पूर्वेश शेरकर,वेदांत खाडे,मयूर आठवले,श्रेयस साखरे,कृष्णा तिखे,प्रसन्न गावंडे, सौरभ जलमकर, राम धंदर, मोहित राऊत ने परिश्रम किया.





