राजनीतिक अखाडा बना दिया है शिवाजी संस्था को
उद्योजक नितिन मोहोड ने लगाया आरोप

* सदस्यों के वारिस को सदस्य बनाने की मांग उठाई
अमरावती -दि.9 आगामी रविवार 11 सितंबर को श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें संस्था के आजीवन सदस्यों को सदस्यता प्रदान करने के संदर्भ में लिखित आश्वासन देने वाले उम्मीदवार को ही संस्था के सदस्यों द्बारा मतदान किया जाना चाहिए. इस आशय का आवाहन संस्था के 91 वर्षीय आजीवन सदस्य ना. वि. मोहोड के पुत्र व उद्योजक नितिन मोहोड ने आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में किया. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि, शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख सहित संस्था के आजीवन सदस्य द्बारा बडी मेहनत से साकार की गई इस संस्था को आज कुछ चुनींदा लोगों ने राजनीतिक अखाडा बनाकर रख दिया हैं.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन मेें बुलाई गई पत्रवार्ता में उद्योजक नितिन मोहोड ने कहा कि, इसी समय संस्था के आजीवन सदस्य की संख्या साडे 4 हजार के आसपास थी. जो अब घटकर 800 से भी कम रह गई हैं. इसमें भी अधिकांश मतदाता अब अपनी बढती उम्र्र के चलते शारिरीक रुप से असक्षम हो गये. यदि यहीं स्थिति चलती रही तो 5 वर्ष बाद संस्था में 200 से भी कम सदस्य रहेंगे और उस समय इस संस्था को किसी धनी व्यक्ति या कार्पोरेट कंपनी द्बारा ले लिया जाएगा. इस बात के मद्देनजर संस्था के आजीवन सदस्यों की संख्या को बढाने की जरुरत हैं. जिसके लिए पहले से आजीवन सदस्य रहने वाले सदस्यों के परिजनों को उत्तराधिकारी के तौर पर संस्था का आजीवन सदस्य बनाया जाना चाहिए. इस पत्रवार्ता में राजेश देशमुख व सुनील पाटील भी उपस्थित थे.





