एकता गणेशोत्सव मंडल के बाप्पा का विसर्जन

उत्सव दरमियान हुए विविध कार्यक्रम

अमरावती-दि.16 एकता अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुर्सी स्पर्धा, डांस प्रोग्राम आदि सहित सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम, ज्येष्ठ नागरिकों का सत्कार, पुलिस निरीक्षक चोरमले का भी शाल श्रीफल देकर सत्कार के साथ ही महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों सहभागी हुए बच्चों को 18 सितंबर को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.
बाप्पा की विदाई धूमधाम से की गई. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष राकेश पुरसवानी, रोहित पुरसवानी, अजय बजाज, सुरेश सिरवानी, सुरेश पारवानी,दीपक बजाज, मनोहर मोटवानी, ठाकुरदास हासानी, लक्ष्मणदास बजाज,अमूलमल बजाज, श्रीचंद रामरक्यानी, सीतलदास सिरवानी, हरीश पुरसवानी, गुरमुखदास मोटवानी, अशोक बजाज, मनीष बजाज,हरीश उधवानी, तुलसी बजाज,सुंदर वासुदेव, कृष्णानी, प्रताप सिरवानी, राजकुमार अयलानी, जवरसेठ टारवानी, हरीश सिरवानी, कन्हैयालाल सोमनानी, तीरथदास सिरवानी, राजकुमार पारवानी, गोवर्धन पुरसवानी, सुनील पुरसवानी, झोंटी, सिनेन,मनीष,संजय,दिनेश,पंकज,विनय,मोहित, यश, जय, विशाल, पीयूष, प्रेम तथा एकता अखंडता गणोशोत्सव मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button