तिवसा के ग्रापं चुनाव में कांग्रेस का वर्चस्व

पुर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने दी प्रत्याशियों को बधाई

अमरावती-/दि.20 तिवसा तहसील में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तहसील के तीनों ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की. जिसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों व सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाईयां दी.
बता दें कि, तिवसा तहसील के कवड गव्हाण, उंबरखेड व घोटा ग्राम पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस ने अपना वर्चस्व साबित रखा. ऐसे में इस चुनाव परिणाम को पार्टी की वरिष्ठ

नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कांग्रेस के पक्ष में दिया गया जनादेश बताते हुए कहा कि, इस जनादेश के जरिये जनता ने बडे ही साफ व स्पष्ट रूप से अपना रूख साफ कर दिया है. यह तो अभी झांकि है, अगले कई चुनाव बाकी है. जिसमें ऐसे ही नतीजे दिखाई देंगे. इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करनेवाले सभी सरपंचों व ग्रापं सदस्यों का तिलक-कुमकुम लगाकर अभिनंदन किया.

 

Back to top button