मां कनकेश्वरी देवी पाणपोई का शुभारंभ 26 को

अमरावती-दि.24 मां कनकेश्वरी देवी जनकल्याण ट्रस्ट के सौजन्य से आगामी नवरात्रि महोत्सव के पर्व पर सोमवार 26 सितंबर को एकवीरा देवी संस्थान के मुख्य द्वार पर गौरक्षण के सामने मां कनकेश्वरी देवी पाणपोई का शुभारंभ होने जा रहा है. इस पाणपोई का उद्घाटन 26 सितंबर की सुबह 11 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गांग के हाथों किया जाएगा. बढ़ती उमस में अंबादेवी दर्शन यात्रियों के लिए शुरु होने वाली इस पाणपोई के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन सुदर्शन गांग, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, आशिष शर्मा, प्रमोद भरतीया, आनंद सिकची, सरला सिकची, निशा जाजु, कल्पना मालानी, किरण शर्मा, मीरा भरतीया, शिला शर्मा, मीना भरतीया, कांता शर्मा,सुगना शर्मा, शोभा डागा, वनिता सोनाग्रा ने किया है.

Back to top button