शहर की सबसे बडी दुर्गा मूर्ति की महाआरती

अमरावती/ दि 27- अंबागेट के पास पंचदीप मंडल में नगर की संभवत: सबसे बडी मां अंबे की प्रतिमा की स्थापना की गई है. मंडल के अध्यक्ष नितिन कदम और अन्य ने महाआरती की. इस समय कांग्रेस पदाधिकारी सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, शिरभाते और अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button