कारागृह के कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

चांदर की रस्सी बनाकर लगाई फांसी

भंडारा-/ दि.30  कारागृह में न्यायालयीन कस्टडी के तहत रखे गए कैदी ने कारागृह के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना बुधवार की देर रात उजागर हुई. केशलवाडा वाघ निवासी 40 वर्षीय कार्तिक बकाराम मेश्राम नामक कैदी ने चांदर की रस्सी बनाकर उससे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.
कार्तिक मेश्राम के खिलाफ साकोली पुलिस थाने में दफा 363, 376 (1) (अ) (3) के तहत अपराध दर्ज है. साकोली अदालत के आदेश पर 8 सितंबर 2017 से भंडारा कारागृह में न्यायालयीन कस्टडी के तहत कैद है. इस बीच 28 सितंबर की देर रात उसने कारागृह के शौचालय में चांदर की रस्सी बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परंतु ऐन मौके पर ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी को यह बात समझ आने से अनर्थ टला. कारागृह के राजू टेंभरे की शिकायत पर कार्तिक मेश्राम के खिलाफ भंडारा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button