दो जुआ अड्डे पर सीपी स्क्वाड का छापा
12 जुआरी गिरफ्तार, हजारों का माल बरामदे

अमरावती-दि.1 पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने गाडगे नगर और नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहे दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से नगद समेत हजारों रुपयों का माल बरामद करने में सफलता पायी है.
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी परिसर में जुआ खेलते समय वैभव वानखडे व कैलाश कोकणे को गिरफ्तार कर पुलिस ने 9 हजार 260 रुपयों का माल बरामद किया. इसी तरह नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के वलगांव मार्ग स्थित होटल अलमिरा के समीप 14 जुआ अड्डे पर छापा मारकर मो.साजिद मो. रहमान, अ.सलिम अ. गनी, नौशाद खान ईशाद खान, सफिक खान शब्बीर खान, दानिश फरहान इरशाद अहमद, शेख शकील शेख इब्राहिम, फिरोज खान मुनिर खान, अशफाक अली शहजाद अली, शेख फिरोज शेख खलिल व वसिम खान बाबा खान को रंगे हाथों पकडकर पुलिस ने उनके पास से 9 हजार 570 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.